ब्रह्माकुमारी केंद्र ने मेला परिसर में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई
मुलताई। पवित्र नगरी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर संचालित मेले मे ब्रह्माकुमारी की बहनों द्वारा आमजन को हर प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वही अध्यात्म और मेडिटेशन से नशा मुक्त होने के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है।
नगर में संचालित ब्रह्माकुमारीज सेंटर द्वारा गत दिवस ताप्ती मेला परिसर में विश्व नवनिर्माण आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी और नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ थाना प्रभारी ने पूजा अर्चना कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बी.के. मालती बहन ने प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए चित्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया इस वर्ष ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा मेडिकल विंग के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नशा मुक्ति कार्यक्रम के साथ आमजन को व्यक्तिगत स्तर पर ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्रों पर काउंसलिंग भी की जा रही है। इसमें ब्रह्माकुमारी की बहनें नशे से पीड़ित व्यक्ति को गाइड करती है। उन्होंने बताया नशे से मुक्त होने के लिए हमें दो बातों का ध्यान रखना होगा एक तो हमें डॉक्टर की दवाई लेनी है साथ ही अध्यात्म और मेडिटेशन सीखकर मानसिक रूप से भी मजबूत बनना होगा। मालती बहन ने बताया काउंसलिंग के कारण सैकड़ो लोग जो वर्षों से नशे के गिरफ्त में थे आज आनंद में जीवन जी रहे हैं।देश के 28 राज्यों में यह अभियान चलाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 395 कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें 77895 लोग लाभान्वित हुए। मेला परिसर में लगी प्रदर्शनी में मानव जीवन का उद्देश्य, परम सत्य की पहचान, कालचक्र का ज्ञान, मनुष्य आत्मा के जन्म की कहानी, कर्मों की गहन गति, राजयोग की विधि और अष्ट शक्तियों की प्राप्ति, मेडिटेशन द्वारा व्यसनमुक्त कैसे बन सकते हैं आदि विषयों पर केंद्रित चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। कार्यक्रम में बी.के स्वाती बहन और संस्थान के सभी ब्रह्माकुमारी केंद्र के भाई बहन भी उपस्थित थे।