साढ़े चार सालों से रोगी कल्याण समिति की बैठक का नही हुआ आयोजन
मुलताई।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले करीब साढ़े चार वर्षो से रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन नहीं हुआ है। रोगी कल्याण समिति आम तौर पर अस्पताल के व्यवस्थित संचालन की मैनिटरिंग का अहम हिस्सा होती है।किंतु मुलताई जैसे संवेदनशील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षो से रोगी कल्याण समिति का अस्तित्व ही नजर नही आ रहा है।बीएमओ का कहना है कि आचार संहिता और चुनावी कार्यों में व्यस्तता के चलते रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित नहीं की गई है।
अब विधान सभा चुनाव संपन्न हो चुका हैं। विधायक तथा एसडीएम से बैठक की तिथि तय कर जल्द ही बैठक का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों में रोगी देखभाल और कल्याणकारी सेवाओं में सुधार करने के लिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक सलाहकार के रूप में रोगी कल्याण समिति कार्य करती है। लेकिन मुलताई में पिछले साढ़े चार सालों से रोगी कल्याण समिति की बैठक नहीं हुई है।