मेले में अवैध वसूली का दुकानदारों ने लगाया आरोप
मुलताई। नगर में कार्तिक पूर्णिमा से एक माह तक के लिए नगरपालिका द्वारा मेला आयोजित कराया जाता है।जिसमे बाहर से व्यापारी दुकानें लगाने आते है। इस वर्ष भी बाहर से दुकानदार दुकानें लेकर आए है। उन्ही दुकानदारों से नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा अवैध वसूली करने का आरोप सोमवार को कुछ दुकानदारों ने लगाया। नगरपालिका पहुंचे दुकानदारों ने सीएमओ से मुलाकात कर लिखित शिकायत की। जिसमे प्लॉट के नाम पर तीन हजार रुपए लेने के बाद भी रसीद नही देने तथा बाद में दुकान के लिए आवंटित किए प्लॉट में से आधा प्लॉट दूसरे को देने हेतु दबाव बनाया जाने की बात दुकानदारों ने बताई। दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने बताया की वे पिछले 3 वर्षो से मेले में दुकान लगाने आ रहे है इस बार मेले में प्लॉट काटने वाले अमरलाल कवड़े द्वारा उनसे अवैध वसूली की जा रही है। दुकानदारों के साथ नगर पालिका पहुंची ताप्ती वार्ड पार्षद निर्मला रामा उबनारे ने कहा की बाहर से आने वाले व्यापारियों को बेहतर सुविधा देने के बजाय उनसे अवैध वसूली किया जाना अनुचित है