युवक की ट्रेन में मौत
दमोह में बॉडी को उतारा, ठंड से मौत की आशंका, खंडवा जा रहा था युवक
बैतूल। कामायनी एक्सप्रेस में बैतूल निवासी एक युवक का शव जनरल कोच में मिला। दमोह जीआरपी को सूचना मिलने के बाद ट्रेन को रोका गया और करीब 1 घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। शव को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया है।
जीआरपीएफ चौकी प्रभारी एएसआई महेश कोरी ने बताया कि युवक की जेब से बैतूल से खंडवा के छनेरा जाने वाली टिकट मिली है। कुछ और दस्तावेज भी मिले हैं जिससे यह पता चल सका है कि युवक बैतूल निवासी है। उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजन बैतूल से रवाना हो गए हैं जो कुछ घंटे बाद दमोह पहुंचेंगे और उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
प्राथमिक तौर पर यह संभावना है कि जनरल कोच में सफर कर रहे युवक की अधिक ठंड लगने से मौत हुई है। जीआरपी का कहना है कि युवक बैतूल निवासी वसीम पिता (33) है। जानकारी है कि कटनी से उसने अपना सफर शुरू किया होगा और दमोह पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। सुबह करीब 9 बजे ट्रेन दमोह पहुंची थी और उसके बाद शव को बाहर निकल गया।