67 वी शालेय खेल प्रतियोगिता में नगर के विद्यार्थियों का रहा दबदबा
मुलताई। नगर के बैतूल रोड पर संचालित कोरोला स्कूल के विद्यार्थियों ने वर्ष 2023- 24 में आयोजित 67 वी शालेय खेल प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर उकृष्ट प्रदर्शन करते हुये सहभागिता की और मेडल प्राप्त किये । कोरोला पब्लिक स्कूल के लगभग 31 छात्र/छात्राओ ने सॉफ्टबाल, रग्बी, चेस, खो-खो, लगोरी, बेसबाल बास्केटबाल, तैराकी प्रतियोगिता मे 67 वी शालेय खेल प्रतियोगिता 2023-24 मे प्रतियोगिता मे प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने मे जिला क्रीड़ा अधिकारी धमेद्र पंवार, विकास खण्ड क्रीड़ा अधिकारी महेश खत्री, खेल शिक्षक कल्याणी नरवरे, संजय सिरसाम का विशेष योगदान रहा। इस उपलब्धी पर शाला मे एक समारोह आयोजित कर प्राचार्य सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बच्चो का फुलमाला से स्वागत किया तथा प्रमाण-पत्र वितरित किये गये तथा कहा कि खेल जीवन का अभिन्य अंग है। विभिन्न खेलो से शारिरिक मानसिक सुधार होता है खेल एक महान सामाजिक संगठन है जब हम खेल खेलते है तो हम साथी खिलाड़ी के साथ ग्रुप मे संगठित होते है और टीम वर्क करते है इससे हमारे सामाजिक और संगठनात्मक कौशल विकसित होते है आगे भविष्य के लिये प्रोत्साहित्य किया। कार्यक्रम के समापन पर कुलदीप राठौड़ ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथि छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
सॉफ्ट बॉल में निमित्य माहोरे, योगेश्वर सिंह, वैभव बोडखे, योगी देशमुख, अलिशा, सैयद, मयूरी परिहार, नम्रता पवार, निलिमा वर्मा,रग्बी में अंश शर्मा, पियूष भादे, मोलश्री राजपुत, हषिता देशमुख, आरती देशमुख, गीताजंली सोलंकी, मुस्कान रघुवंशी, जानवी तोमर, चेस में अनुष्का हिगवे,खो-खो में अनुभव सिंह, रजत माथनकर, केशवी असकरकर,
लगोरी में अमन कालभोर, शिवानी हारोड़े, शैली सोनी,बेसबॉल में शाश्वत गवहाड़े, अभय चौधरी, सौम्या सोनी, दिशा पंवार,बास्केट बॉल में हषित पाटिल ने बेहतर प्रदर्शन कर नगर का नाम रोशन किया।