जंगल के रास्ते महाराष्ट्र ले जा रहे थे गौ वंश
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
बैतूल। बैतूल के शाहपुर में आज (मंगलवार को) राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने जंगल से तस्करी कर ले जाए जा रहे 16 नग गौ वंश पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिए। कार्यकर्ताओं ने गौ वंश के साथ एक आरोपी को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।
संगठन के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव को सुचना मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र के जंगल से तस्कर रस्सियों से बांध कर बैलों और गायों को महाराष्ट्र कत्लखाने ले जा रहे हैं। जिसके बाद गौवंश तस्करों को पकड़ने की योजना बनाई गई। पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि 16 नग गोवंश को तीन आरोपी पैदल जंगल के रास्ते ले जा रहे थे।
संगठन के सदस्यों ने गौवंश तस्करी करने वाले 1 आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि अन्य 2 आरोपी संगठन के सदस्यों को देखकर फरार हो गए। पकड़े गए 16 नग गौवंश को रामपुर माल गौ शाला में सुरक्षित भिजवा दिया गया है।
संगठन के प्रखंड उपाध्यक्ष चंदन यादव ने बताया कि गौवंश तस्करी में पकड़ा तस्कर शिव पाठर बासपानी का निवासी हैं। जिसने पूछताछ में बताया कि हम गौवंश को महाराष्ट्र के व्यापारी को बैचते हैं, जो हमारा सौदा होने के बाद रात्रि में गाड़ियों में लोड कर देते हैं।