Sun. Dec 22nd, 2024

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बधाई देने उज्जैन से पैदल आए श्री आंजना और साथी


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं देने श्री जसवंत सिंह आंजना, श्री संतोष शर्मा, श्री संजय आंजना और श्री शुभम पांचाल उज्जैन से पैदल चलकर विन्ध्य कोठी भोपाल आये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधानसभा सत्र चलने से श्री आंजना और साथियों को विधानसभा बुलवाया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का श्री आंजना ने पगड़ी पहनाकर और अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मान किया। श्री आंजना ने बताया कि उज्जैन से भोपाल तक की पैदल यात्रा डॉ. यादव के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर हुई प्रसन्नता की अभिव्यक्ति है।
उज्जैन के श्री आंजना ने बताया कि अपने साथियों के साथ उन्होंने 16 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे उज्जैन से पैदल यात्रा आरंभ की और प्रतिदिन लगभग 40 किलोमीटर पैदल चलते हुए आज 21 दिसंबर को प्रातः भोपाल पहुंचे। दल ने औसतन 12 मिनट में 1 किलोमीटर पैदल चलने का लक्ष्य रखा था। दल को जब पता चला कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव 21 दिसंबर को दिल्ली जा रहे हैं, तो दल ने गुरूवार प्रातः 3:00 बजे से ही पैदल यात्रा आरंभ कर दी एवं समय पर भोपाल पहुँच गये।
यात्रा के लिए आवश्यक व्यवस्था में सर्वश्री अरविंद सिंह गजराज सिंह झाला, अजय जोशी और राजेश आंजना ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *