पीएम मोदी से मिलने पैदल दिल्ली जा रहा युवक पहुंचा मुलताई
मुलताई,ताप्ती समन्वय। कुछ नया करने की ललक यदि मन में ठान लिया जाए तो कठिन से कठिन काम भी बौने नजर आने लगते है। यही सोच लिए केरला निवासी युवक पीएम मोदी से मिलने पैदल 2800 किलोमीटर दूरी तय करते हुए दिल्ली के लिए निकला। जिसका आगमन गुरुवार को मुलताई में हुआ। केरला से दिल्ली जा रहे युवक बीजों ने बताया की वह पीएम नरेंद्र मोदी को 2024 में पुन: पीएम बनने तथा 400 प्लस सीट जीतने की बधाई देने निकाला है। बीजों ने बताया की 55 दिन की यात्रा के 35 वे दिन मुलताई पहुंचा। मुलताई पहुंचे पैदल यात्री का स्वागत भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर ने किया। जिसके बाद पैदल यात्रा पर निकला युवक ताप्ती समन्वय कार्यालय पहुंचा। जहा संपादक व राज्यस्तरीय अधिमान्य पत्रकार गगनदीप खेरे से मुलाकात के बाद अपनी दिल्ली यात्रा के लिए रवाना हुआ। बीजों की यात्रा की सफलता के लिए संपादक गगनदीप खेरे, भाजपा नेता मनीष माथनकर द्वारा शुभकामनाएं दी गई।