Wed. Jan 15th, 2025

प्राचीन अनाजों के महत्व पर कार्यशाला संपन्न

बैतूल। मोटे अनाज के महत्व पर विवेकानंद महाविद्यालय नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला उपसंचालक कृषि विभाग के अनंत कुमार, बीबीएम कॉलेज प्राचार्य डॉ.खासदेव के आतिथ्य में और जिला युवा अधिकारी केके उरमालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अनंत कुमार द्वारा अनाजों से शरीर को प्राप्त होने वाले विटामिन, प्रोटीन व अन्य तत्वों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि किस अनाज का कितना अधिक उपयोग किया जाना चाहिए। श्री मिश्रा ने जल व पर्यावरण संरक्षण पर विस्तृत पूर्वक अपनी बात से छात्र-छात्राओं का अवगत कराया। डॉ.खासदेव ने कहा कि आज छात्र-छात्राओं को हमारी इन सभी प्राचीन अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों पर अमल करने की और जानने की आवश्यकता है। स्वागत उद्बोधन केके उरमालिया द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा नेहरू युवा केंद्र द्वारा द्वारी संचालित योजनाओं से अवगत कराया। उन्होने बताया कि आज मोटे अनाज के महत्व को पूरा विश्व पहचान रहा है। कार्यक्रम का संचालन धनंजय सिंह ठाकुर द्वारा व आभार डॉ.वीआर गायकवाड द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *