नगर के मध्य से जाने वाले मार्ग पर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित
मुलताई। नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या रहने से लोग परेशान होते हैं। समस्या के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बैठक लेकर यातायात व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार एसडीएम कार्यालय में राजस्व विभाग,रेलवे विभाग, पुलिस, नगर पालिका एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों द्वारा विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया कि मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बड़े वाहनों का पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। बड़े वाहनों को अन्य मार्गो से गुजारा जाएगा वही सूरजमल स्मृति तिराहा तथा पुराने बेरियर नाके पर पुलिस व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके अलावा मुख्य मार्ग पर कार इत्यादि दुकानों के सामने खड़ी नही रह सकेगी साथ ही दुकानों के व्यापारी मेटाडोर आदि से दिन में समान खाली नहीं करा सकेंगे। एसडीएम तृप्ति पटैरिया ने कहा कि बोरदेही मार्ग के लिए बसें रेलवे के मार्ग से होकर बाहर से ही आवागमन करेगी। एसडीएम ने बताया कि पूर्व में जैसी यातायात व्यवस्था बनाई गई थी उसी व्यवस्था के अनुसार वर्तमान में भी व्यवस्थाएं बनाई जा रही है जिसको तत्काल प्रभावशिल किया जायेगा।