Sun. Dec 22nd, 2024

इंटर लाकिंग के कारण 6 ट्रेनें रहेंगी रद्द

बैतूल। भोपाल- रामगंज सेक्शन के लिए संत हिरदाराम स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के ट्रेनों को रद्द किया है। इस दौरान ट्रेन क्रमांक 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस 28 दिसंबर एवं 4 जनवरी, ट्रेन क्रमांक 22176 जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस 29 दिसंबर एवं 5 जनवरी, ट्रेन क्रमांक 19343 इंदौर- छिंदवाड़ा 28 दिसम्बर से 5 जनवरी, ट्रेन क्रमांक 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर 29 दिसम्बर से 6 जनवरी, ट्रेन क्रमांक 09590 सिवनी- बैतूल 29 दिसम्बर से 6 जनवरी और ट्रेन क्रमांक 09589 बैतूल- छिंदवाड़ा 29 दिसम्बर से 6 जनवरी तक रद्द रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *