146 सांसदों का निलंबन, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सांसदों के निलंबन के विरोध में धरना प्रदर्शन और राष्ट्रपति के नाम से कलेक्टर बैतूल को जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में सुनील शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने तानाशाही रवैय्या अपनाते हुए 146 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया जो कि भारतीय इतिहास में पहली बार हुआ है। पूर्व विधायक निलय डागा ने कहा कि संसद की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर कुछ लोग संसद में प्रवेश कर गए जिसकी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की है। अपनी जवाबदेही से बचने के लिए केन्द्र सरकार ने यह अलोकतांत्रिक कदम उठाया है। इस अवसर पर डॉ.राजेन्द्र देशमुख, प्रदेश महामंत्री समीर खान, ब्रज पांडे, नेता प्रतिपक्ष राजकुमार दीवान, महिला अध्यक्ष मोनिका निरपुरे, पुष्पा पेंद्राम, ब्लाक अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया, कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत राजपूत, नवलसिंग ठाकुर, रमेश गायकवाड़, प्रेरणा जोशी, राकेश रक्कु शर्मा, पार्षदगण कदीर खान, नफीश खान, नंदनीतिवारी, अशोक नागले, मंगु सोनी, मुकेश झारे, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष नारायण धोटे, सूरज मंदरे, राहुली परते, असलम भाई, रोहन मालवी, सुरेश घोडक़ी, रमेश भाऊ, उमाशंकर दीवान, मोहसीन पटेल, सीताराम पंडाग्रे, सुरेन्द्र यादव, मोनू जयसिंगपुरे, वसीम कुरैशी, राजा धोटे, रूपसिंग ठाकुर, गोविंद साहू, विशाल धुर्वे, रेवारमा रावत, सविता तिवारी, शेख आकीब, शिवम पंडाग्रे, अनवर अहमद, उमाकांत अड़लक, अजय टंडन, रेखा वाघमारे आदि मौजूद थे।