सरपंच निशा धुर्वे करेंगी संसद भवन का भ्रमण
बैतूल। आठनेर के बरखेड ग्राम पंचायत की सरपंच निशा धुर्वे संसद के भ्रमण करने 5 जनवरी को दिल्ली पहुंचेगी। राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से शी इज ए चे जेचमेकर कार्यक्रम के तहत महिला सरपंच का दिल्ली संसद भवन भ्रमण के लिए चयन हुआ है। निशा धुर्वे ने इसे गौरवशाली पल बताया है। बरखेड़ की आदिवासी महिला सरपंच का दिल्ली संसद भ्रमण दल हेतु चयन हुआ है। अपने 1 दिवसीय ससंद भवन भ्रमण में संसदीय कार्यप्रणाली से परिचित होगी।