Tue. Mar 11th, 2025

अयोध्या से आये पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र किए वितरित22 जनवरी को मोहल्ले में दीवाली मनाने की अपील

अयोध्या से आये पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र किए वितरित22 जनवरी को मोहल्ले में दीवाली मनाने की अपील

बैतूल। अयोध्या में जहां 22 जनवरी को भगवान श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह रामभक्तों में तैयारियां जोरों पर है जिसके चलते विवेकानंद वार्ड में सोमवार की शाम 7 बजे लगभग मोहल्ले की महिलाओं एवं बच्चों सहित अनेक भक्तजनों ने अयोध्या से आये पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र घर-घर जाकर वितरित किए। साथ ही प्रत्येक घरों पर 22 जनवरी को दीप जलाकर दीवाली मनाने की अपील की है। महिलाओं, बच्चों एवं रामभक्तों द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे और प्रत्येक घरों में अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे थे।

इस अवसर मोहल्ले के रीना सिंग ठाकुर, रेखा साहू, लक्ष्मी पंवार, ग्यारसी पारधे, रानी पंवार, ज्योति राठौर, प्रिंस राठौर, राकेश साहू, सन्नी राठौर, शुभम राठौर, ऋषभ राठौर, बंटी बारस्कर, भीम पंवार, नाथूराम गावंडे, अजय दुबे, यशपाल साहू, प्रदीप सिंह ठाकुर, त्रिलोक पंवार, दिनेश पंवार, तरूण सरिया, चेतन साहू सहित मोहल्ले के अनेक रामभक्त शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *