बहन को छोड़ने बैतूल आए युवक ने लगाई फांसी पुलिस कर रही घटना की जांच
बैतूल। छिंदवाड़ा जिले के दमुआ से अपनी बहन को बैतूल छोड़ने आए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। जब परिवार के लोग घर आए तो उन्हें युवक फांसी पर लटका मिला, उस समय वह जीवित था और जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा कॉलोनी पीएचई ऑफिस के पीछे 26 वर्षीय युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला जिसे परिजनों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद शव का मंगलवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक युवक सिद्धार्थ पिता पिंटू सरेआम उम्र 26 वर्ष निवासी दमुआ जिला छिंदवाड़ा अपनी बहन को बैतूल छोड़ने के लिए उसके घर आया हुआ था जहां पर सोमवार शाम युवक घर में अकेला था जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ है जिसके बाद परिजन युवक को तत्काल फांसी के फंदे से उतर कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, पुलिस घटना की जांच कर रही है।