मारपीट के मामले में झूठा फंसाने का आरोप सूर्यवंशी ढोलेवार कुंबी समाज संगठन ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। चिचोली क्षेत्र में शराब ठेकेदारों के लोगों ने ढाबा संचालक और उसके भाई के साथ की मारपीट के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले को लेकर सूर्यवंशी ढोलेवार कुंबी समाज युवा संगठन के अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले में बनाए गए आरोपी ब्रजेश घंगारे को निर्दोष बताया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि ब्रजेश अपने गांव में खेती-किसानी का कार्य करता है। एक साल पहले पीड़ित पक्ष शराब कम्पनी में साथ में काम करते थे। उसी समय से किसी बात को लेकर रंजिश रखते थे। इसी को लेकर उन्हें और उनके साथियों पर गलत केस दर्ज किया गया है। इस मामले से उनके नाम हटाए जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सरले, कोषाध्यक्ष महेश पारधे, ब्लाक अध्यक्ष कपिल गंगारे, प्रतेश गंगारे सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।