गौसेवको को किया सम्मानित
आमला। नगर में संचालित श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति द्वारा गौरक्षक सम्मान समाहारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश पंडाग्रे शामिल रहे, साथ ही आमला शहर के गणमान्य नागरिक एवं गौशाला समिति के सदस्य शामिल रहे ।
मुख्य अतिथि योगेश पंडाग्रे द्वारा गौरक्षक को शील्ड देकर सम्मनित किया गया। जिसमे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आमला के गौ रक्षक दल प्रमुख जस्सी उर्फ (विनीत) पांडे को शील्ड देकर कर सम्मनित किया गया। वहीं उनके कार्य की सहराना की गई और जनकल्याण समिति आमला के पदाधिकारी को भी सम्मांनित किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक ने श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति के सदस्यों की सहराना करते हुए कहा की हमारे शहर के लिये बड़े गौरव की बात है की यहाँ गौशाला संचलित हो रही है जिसमें निराश्रित पशुओ की उचित देख भाल हो रही हैं|