कुलदेवी शक्ति माता पूजन में शामिल हुए जिले भर के परिजन ग्यारसपुर खंडारा किला मंदिर में आयोजित किया गया माता पूजन
बैतूल। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पौष माह शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को घोड़ाहे परिवार की कुलदेवी शक्ति माता पूजन ग्राम ग्यारसपुर खंडारा किला मंदिर में आयोजित किया गया।
माता पूजन में बैतूल जिले के ग्राम भीलावाड़ी, खेडली, रावणबाड़ी, कुम्हाटेक, नांदू, जांगड़ा, बैतूल, घोड़ाडोंगरी, फूलगांव, मलाजपुर, गवासेन बोडरैयत, खैरी, अंम्भोरी, सारणी, छिंदवाड़ा के परिजन सम्मिलित हुए। माता पूजन एवं घोड़ाहे परिवार मिलन समारोह की अध्यक्षता परिवार के मुखिया रामशंकर घोड़ाहे द्वारा की गई।
विशेष अतिथि के रूप में रामजी घोड़ाहे, रामदास घोड़ाहे, गिरीश घोडाहे, गंगाराम घोड़ाहे,राकेश घोड़ाहे, भाद्या घोड़ाहे, बबलू घोड़ाहे, सुखलाल घोड़ाहे, रामलाल घोडाहे, रामचंद्र घोड़ाहे, गजानंद घोड़ाहे, मनोज घोड़ाहे, रंजीत घोडाहे, योगेश घोड़ाहे एवं अन्य सभी परिजन सम्मिलित हुए।