पारड़सिंगा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मना गणतंत्र दिवस
मुलताई/पारड़सिंगा। ग्राम पारड़सिंगा में गणतंत्र दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक डॉ. बोड़खे, हाजी शमीम खान, सरपंच श्रीमति जयमाला बोड़खे एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
शाला के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दे कर ग्राम वासियों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। शाला की कक्षा 11वीं की छात्राओं द्वारा आकर्षक मंच संचालन किया गया। जिसकी सभी ने भुरी-भुरी प्रशंसा की। प्राचार्य श्रीमति शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर पधारे सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया।