Sun. Dec 22nd, 2024

हर्ष उल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

हर्ष उल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

मुलताई। नगर सहित आंचलिक ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस स्कूलों सहित निजी,सरकारी संस्थानों में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। स्थान प्रमुखों द्वारा कार्यालयों में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। नगर में सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों में संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजा रोहन किया गया। गांधी चौक में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने ध्वज रोहन कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। वही मुख्य समारोह हाई स्कूल मैदान पर आयोजित किया गया।

जहां जनपद अध्यक्ष नन्ही बाई डहारे ने ध्वजारोहण कियाताथा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। वहीं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। जिसके बाद परेड का निरीक्षण किया। वही स्कूली विद्यार्थियों द्वारा परेड के माध्यम से तिरंगे झंडे को सलामी दी तथा मुख्य अतिथियों के सम्मान में सलामी दी गई। इस दौरान विधायक चंद्रशेखर शेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, एसडीएम तृप्ति पटेरिया प्रमुख रूप से मौजूद रही।

स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी आकर्षक प्रस्तुतियां
नगर के हाई स्कूल मैदान पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नगर के 7 स्कूलों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गए। वही रामलला के प्रतिष्ठा पर आधारित नाटक आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों को देखने बड़ी संख्या में नगरी स्कूल के विद्यार्थी तथा अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *