भिलाई के पास गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटी
मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर शनिवार शाम को घर बिरोली से शुगर मिल गन्ना भरकर जा रही ट्रेक्टर ट्राली पलट गई। हालाकि हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। उल्लेखनीय है की इन दिनों किसानों द्वारा खेतो में लगाई गई गन्ना बाड़ी शुगर मिल को बेच दी है। शुगर मिल संचालक द्वारा खेतो से गन्ना कटवाकर मिल ले जाया जा रहा है।इसी कड़ी में शनिवार को गन्ना से भरी ट्रेक्टर ट्राली बैतूल रोड पर ग्राम भिलाई के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है की ट्राली का पट्टा टूटने से हादसा होने की जानकारी मिल रही है।