ग्राम देव भिलाई में निकला कोबरा साँप
ग्राम देव भिलाई में निकला कोबरा सांप वहीं दूसरी ओर ग्राम सांडिया में भी पानी के टांके में परिवार को दिखाई दिया बहुत ही बड़ा कोबरा सांप ग्राम देव भिलाई में तीन-चार दिन से लगातार जानवर बांधने के कोटे के सामने भूसे के देर में सांप दिखाई दे रहा था जिससे कि किसान परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ था जब आज फिर साप दिखाई दिया तो तत्काल श्रीकांत विश्वकर्मा सर्प मित्रों को जानकारी दी जानकारी मिलते ही सर्फ मित्र श्रीकांत
विश्वकर्मा देव भिलाई पहुंचे और तकरीबन ढाई से 3 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को भूसे के देर से बाहर निकाल लिया गया वहीं सांडिया में पानी के टांके में जब कोबरा सांप को देखा गया जिसकी जानकारी श्रीकांत विश्वकर्मा को देकर बुलाया गया और सांप को सुरक्षित पकड़ा गया दोनों स्थानों पर सांपों की जानकारी दी गई सांपों से सुरक्षित किस प्रकार रहे इसकी जानकारी दी गई दोनों ही सांपों को पर्यावरण में छोड़ दिया गया