पाथाखेड़ा ने मुलताई को हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा
मुलताई। तहसील क्षेत्र के ग्राम हेटीखापा में जारी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को फाइनल मुकाबले के बाद समापन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुलताई कितिम का मुकाबला पाथाखेड़ा की टीम से था।जिसमे मुलताई की टीम में निर्धारित 10 ओवर में 65 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाठाखेड़ा की टीम नेमुकेबल को एक तरफा करते हुए 7 ओवरों में 66 रन बना कर टीम को जीत दिला दी। मेन ऑफ द मैच का खिताब पाठा खेड़ा टीम के राबड़ा को दिया गया। विजयी टीम की कप्तान मनीष सिरसाम को जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पावर द्वारा 18 हजार 8सौ 88 रुपए व ट्राफी प्रदान की जबकि उप विजेता टीम के कप्तान को 8 हजार आठ सौ 88 रुपए तथा ट्राफी दी गई।
पाठाखेड़ा टीम में धर्मेंद्र बुवाडे़,नंदू, गुलदास, नारू,नवीन,रवि, सुरेश तथा नितेश ने बीज खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल मुकाबले तक पहुंचते हुए जीत दिलाई।