शीतला माता मंदिर के पास भक्त निवास निर्माण का वार्ड वासी कर रहे विरोधस्थान बदलने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
मुलताई।नगरपालिका परिषद की द्वारा विवेकानन्द वार्ड में स्थित शीतला माता मंदिर के पास मौजूद जमीन पर भक्त निवास, धर्मशाला, रैन बसेरा के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है। किंतु वार्ड वासियों ने इस प्रस्ताव पर विरोध जताया है। इस पूरे मामले को लेकर वार्ड वासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही भक्त निवास का स्थल बदलने की मांग की है।
अधिवक्ता हरप्रीत खुराना, बंटी खंडेलवाल सहित अन्य वार्ड वासियों ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में बताया कि विवेकानन्द वार्ड में स्थित शीतला माता मंदिर में हर दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। नवरात्रि, विवाह आदि अवसरों पर इस गली में आम नागरिकों को भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो शीतला माता मंदिर गली से दुपहिया वाहन भी निकालने में आम जन को दिक्कत आती है। विवेकानन्द वार्ड में शीतला माता मंदिर के बाजू में भक्त निवास, धर्मशाला, रैन बसेरा का प्रस्तावित निर्माण कार्य होना शासकीय सम्पत्ति और शासकीय धनराशि का सदुपयोग नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुलताई में भक्त निवास, धर्मशाला, रैन बसेरा का निर्माण मुख्य मार्ग पर होना चाहिए ताकि भक्तों, श्रद्धालुओं को गाड़ियों से आने जाने में सुविधा हो और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिले।