तेज रफ्तार कार ने मोटर साईकिल सवार युवक युवती को मारी जोरदार टक्कर खेती से कार लेकर भाग रहे चालक को गांव में पकड़ा
मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बैतूल जा रहे मोटर साईकिल सवार युवक युवती को पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने ससुंदरा के आगे मार्ग पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटर सायकल सवार युवक युवती सड़क पर फिका कर गंभीर रूप से घायल हो गए।इस दौरान कर भी अनियंत्रित होकर फोर लेन से नीचे खेत में उतर गई। इसके बाद कार चालक खेतो से ही कर को भगाते हुए आगे वापस फोर लेन पर आ गया।प्रत्यक्ष दर्शी रितिक ने बताया की कर की रफ्तार 120 से 130 की रही होगी। बताया जा रहा है की घायल युवक उमनबीरा गांव का रहने वाला है जो युवती के साथ बैतूल की ओर जा रहा था, जिसे बैतूल की ओर ही जा रही पीछे से आई कर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे।युवक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों को 108 एंबुलेंस से मुलताई अस्पताल भिजवाया गया।