ग्राहक पंचायत ने अयोध्या स्पेशल ट्रेन का मांगा स्टाप, रेल मंत्री के नाम दिया ज्ञापन
मुलताई- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाखा मुलताई ने मध्य रेल रूट नागपुर इटारसी मार्ग से अयोध्या जाने वाली ट्रेन का स्टॉपेज पवित्र नगरी में किए जाने की मांग की है।इस संबंध में ग्राहक पंचायत के तहसील प्रमुख कृष्णा धोटे, ललित महतकर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम ज्ञापन मुलताई स्टेशन मास्टर को सौपकर पवित्र नगरी में अयोध्या स्पेशल ट्रेन स्टॉपेज की मांग की गई । सौपे गए ज्ञापन में कहा है कि विश्व की प्रथम अवतरणी नदी पुण्य सलिला मां ताप्ती के उद्गम स्थली मुलताई धार्मिक एवं पौराणिक नगरी होने के साथ ही व्यवसायिक क्षेत्र भी है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार्मिक आस्था का ध्यान रखते हुए अयोध्या धाम के लिए विशेष रेल की व्यवस्था की है किंतु इसका लाभ पवित्र नगरी मुलताई को नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि अयोध्या जाने वाली स्पेशल ट्रेन व नागपुर, अमरावती, जबलपुर एक्सप्रेस जो की नागपुर इटारसी मार्ग से होकर जा रही है मुलताई से गुजरती है जो की प्रमुख रूट है। मुलताई नगर वासी 10 वर्षों से ट्रेनों के स्थापित की मांग कर रहे है लेकिन हमेशा क्षेत्र की अवहेलना ही हुई है। हम भक्तों की आस्था को देखते हुए मुलताई स्टापेज प्रारंभ किए जाने की मांग करते हैं ज्ञापन सौपने वालों में दुर्गेश देवलकर, अनुपमा साहू, गणपति पवार, हरी राम चोपड़े, राकेश भुजाडे, कृष्णा गायकवाड, अशोक पवार आदि प्रमुख है।