Sun. Dec 22nd, 2024

मंत्रालय में 4 माह पहले ली गई भती परीक्षा के अब तक नहीं आए नतीजे प्रधानमंत्री को लिखा पत्र परीक्षार्थियों ने कहा- जल्द घोषित कराएं नतीजे

भोपाल। वल्लभ भवन मंत्रालय में मंत्री स्थापना चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा ली गई, लेकिन नतीजा घोषित नहीं किया गया। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने भृत्य के पदों पर स्थाई नियुक्ति के लिए करीब 4 माह पहले यह परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में कुल 212 परीक्षार्थी शामिल हुए, जो अब अपना नतीजा जानने यहां से वहां भटक रहे हैं। मंत्रालय में 17 सितंबर 2023 को हुई भर्ती परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों का कहना है कि उनको अब तक भर्ती परीक्षा का नतीजा आने का इंतजार है। इसलिए वह सामान्य प्रशासन विभाग में जाते हैं, तो कोई अधिकारी या कर्मचारी उक्त परीक्षा या उसके नतीजे के बारे में सही जानकारी नहीं देता। इससे परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजा है।स्वच्छ छवि धूमिल कर रहेमंत्रालय के कर्मचारी संगठनों ने मंत्री स्थापना कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा को लेकर गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। वहीं इस परीक्षा में मंत्रालय के 212 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हुए थे। अब घोषित नहीं करके अपनी स्वच्छ छवि जीएडी के अधिकारी इस परीक्षा परिणाम धूमिल कर रहे हैं। भर्ती परीक्षा का नतीजा घोषित की मांग को लेकर इन परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक मधु वर्मा, मुख्य सचिव वीरा राणा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उमा भारती सहित अन्य मंत्रियों को आवेदन दिया है। इसके बाद भी भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित नहीं हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *