हरदा की घटना मुलताई विधायक श्री देशमुख ने जताया दुख
मुलताई । लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरदा जिले में मंगलवार को घटित हुए अत्यंत दुखद हादसे की जानकारी प्राप्त हुई जिसमें पता चला की पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग से व्यापक मात्रा में जन धन को नुकसान हुआ हैं। इस दुखद समाचार को सुन मन व्यथित हैं।
इस दुर्घटना में दिवंगत हुए नागरिकों की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को यह दुख सहन करने हेतु शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। साथ ही जो इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, उनके कुशल स्वास्थ्य के साथ जल्दी से उनके ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। मैं और हमारे मुलताई विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता, इस दुख की घड़ी में दिवंगत हुए लोगो के परिजनों के साथ हैं।