जनसुनवाई में आए विभिन्न विभागों के 95 आवेदन
मुलताई। मंगलवार को जनपद पंचायत सभाकक्ष में जन सुनवाई का आयोजन किया गया था।जन सुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 95 आवेदन मिले। जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी भी शामिल रहे।
जनसुनवाई में मुलताई तहसील से संबंधी सर्वाधिक 38 आवेदन प्राप्त हुए, प्रभात पट्टन तहसील संबंधी 5 , मुलताई जनपद से संबंधी 6, पट्टन जनपद के 2, आमला जनपद का 1, मुलताई नगर पालिका संबंधी 21, बिजली विभाग के 5, पीएचई विभाग के 5, शिक्षा विभाग के 2, जलसंसाधन विभाग के 2, आरईएस विभाग के 2 तथा जेएच कालेज बैतूल से संबंधी 1 आवेदन प्राप्त हुआ।