महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मुलताई। नगर के शासकीय महाविद्यालय में शासन के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना के मार्गदर्शन में गीत संगीत एवं कविता लेखन के माध्यम से मतदान हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी प्रोफेसर तारा बारस्कर एवं प्रोफेसर दिलीप धाकड़ डॉक्टर एल एल रावत डॉक्टर सविता बघेल डॉक्टर टी एम नागवंशी ने छात्रों को मतदान हेतु अपने वक्तव्य से जागरूक किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ सम्मिलित रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में छात्रों द्वारा कविता लिखवाकर एवम शार्ट वीडियो बनवाकर जागरूक किया।
मतदाता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में आयोजित किए गए कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स छात्रों के ग्रुप में भी शेयर किए गए एवं महाविद्यालय के ग्रुप में शेयर कर सभी को जागरूक करने का प्रयास किया गया है।