एटीएम मशीन में रुपए भरने वाली वेन को सड़क पर रोकने से लगा लंबा जाम
मुलताई। नगर में एसबीआई के एटीएम मशीनों में केश रुपए डालने वाली वैन को चालक द्वारा मंगलवार को सड़क पर खड़ा किए जाने से दोनो ओर लंबा जाम लग गया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बैतूल रोड पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास साप्ताहिक बाजार लगता है। जिसके कारण यहां काफी चहल पहल होती है साथ ही मुख्य मार्ग होने से वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। इस परिस्थिति में यदी कोई वाहन सड़क पर खड़ा किया जाता है तो मार्ग पर अन्य वाहनों को जाम में फसकर परेशान होना पड़ा। वेन क्रमांक एमपी 04, जेड पी 4194 के चालक को अनेको बार वेन को साइड में लगाने के लिए अन्य वाहन चालकों द्वारा कहा गया तो वेन चालक बहस करने लगा। इस दौरान मार्ग पर दोनो ओर वाहनों की कतार लग गई। स्थानीय पुलिस द्वारा इस प्रकार से सड़क पर वाहन खड़ा करने वाली पर चलानी कार्यवाही करना चाहिए ताकी मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को जाम में फसकर परेशान न होना पड़े।