Sun. Dec 22nd, 2024

जनसुनवाई में आए 29 प्रकरण

मुलताई। नगर में मंगलवार को जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 29 प्रकरणों पर सुनवाई की गई। जिसमे सर्वाधिक राजस्व के 11 प्रकरण प्राप्त हुए,नगर पालिका के 08,जनपद पंचायत के 04,पुलिस संबंधी 03, स्वास्थ्य विभाग 01और जल संसाधन विभाग के 02 प्रकरणों पर सुनवाई की गई। जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तृप्ति पटेरिया, एसडीओपी एसपी सिंह,नायब तहसीलदार कुमरे, सीएमओ राजकुमार इवनाती,जनपद पंचायत सीईओ धर्मराज मसराम सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। नगर की आशीर्वाद कॉलोनी के निवासियों ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बिजली, पानी, सड़क नाली की मांग रखी। मिली जानकारी अनुसार नगर में 70 से अधिक कॉलोनी स्थित है,जहां कॉलोनाइजर द्वारा नियमो को ताक पर रख कर प्लाट बेचे जा रहे हैं। वही कई कॉलोनियों में आज तक सड़क बिजली पानी उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे प्लाट लेने वाले अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं तो वही कुछ कॉलोनियों को प्रशासन द्वारा प्रबंध में ले लिया गया है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ी कोर्ट की भूमि पर किया अतिक्रमणमंगलवार को जन सुनवाई में ग्राम खेड़ी कोर्ट में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शासकीय भूमि पर कई स्थानों पर अस्थाई एवम स्थाई पक्का अतिक्रमण किया गया है। शिकायत कर्ता प्रभु सोनारे ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के आस पास असामाजिक तत्वों तथा शराबियो का अड्डा बना रहता है। जिससे महिला मरीजों तथा महिला स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य केंद्र में आने जाने में डर बना रहता है। अत: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास शासकीय भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है।105 यात्रियों का जत्था अयोध्या के लिए हुआ रवानामासोद। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम मासोद से भारत माता एवं राम जी की आरती कर भारतीय जनता पार्टी के मासोद मंडल से 105 कार्यकर्ताओं का जत्था मासोद से अयोध्या के रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुआ। मासोद मंडल से अयोध्या श्री राम लला के दर्शनार्थ जाने वाले तीर्थ यात्रियों का तिलक लगाकर सम्मान किया। इस दौरान पुष्प वर्षा कर अयोध्या के रामलला के दर्शन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई देकर जय श्री राम का जय घोष करते हुए यात्रीयो को रवाना किया।भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे ने बताया कि 105 तीर्थ यात्रियों का जत्था मासोद से इटारसी,और इटारसी से स्पेशल ट्रेन सेअयोध्या पहुंचेंगे।तीर्थ यात्रियों को भाजपा यूवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे, पूर्व विधायक हर्षवर्धन देशमुख, राजू अडलक, संजय जयसवाल ,रवि ठाकुर ,वामन राव पाठक सहित ग्राम वासियों द्वारा तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर जय श्री राम के जय घोष करते हुए यात्रा की मंगलमय शुभकामना देते हुए रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *