तेज रफ्तार कार ने खाई तीन पलटियां,हाईवे से खेत में जाकर रुकी दो महिलाएं गंभीर रूप से हुई घायल
मुलताई।नगर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर ग्राम पाठाखेड़ा और गोंडवाना ढाबे के मध्य टर्निंग पर शनिवार दोपहर डेढ़ बजे लगभग तेज रफ्तार कार दुर्घटना का शिकार हो गई।जिससे कर में सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया की कर तीन पलटियां खाते हुए हाईवे से नीचे गन्ने के खेत में जाकर रुकी। इस दौरान कर बुरी तरह से पिचक गई। मिली जानकारी अनुसार भोपाल निवासी दिनेश चंदेलकर 48 वर्ष अपनी पत्नी छाया 45 वर्ष तथा रिश्तेदार बुजुर्ग महिला सुशीला पति शिवराज के साथ कार क्रमांक एमपी 04, सीटी,2165 में सवार होकर नरखेड़ महाराष्ट्र रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान ग्राम पाथाखेड़ा जोड़ के पास टर्निंग पर चालक ने कार से अचानक नियंत्रण खो दिया जिससे कर अनियंत्रित होकर तीन पलटियां खाते हुए हैं किनारे गन्ने के खेत में पहुंच गई। बताया जा रहा है की काफी देर तक गायक दोनो महिलाएं घायल अवस्था में मौके पर पड़ी रही। हादसे के दौरान तीन एयर बैग खुलने से चालक को मामूली खरोच आई।एसडीओ आरईएस की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरईएस एसडीओ श्री मरकाम किसी कार्य से गए थे जो बाहर से आ रहे थे जिन्हे किसी परिचित के दुर्घटना का शिकार होने की जानकारी मिलने पर वे घटना स्थल पर रुके । इस दौरान हाईवे से 108 एंबुलेंस गुजर रही थी। जिसे रोककर घायलों को उपचार हेतु मुलताई अस्पताल लाया गया। दुर्घटना में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुशीला बाई को सिर में गंभीर चोट आई, जबकि छाया चंदेलकर को कमर तथा दाहिने हाथ के कंधे में गंभीर चोट आई ।