साहू समाज की आराध्य मां कर्मा पर आधारित फिल्म का 5 अप्रैल को होगा प्रसारण
मुलताई।साहू समाज की आराध्य मां कर्मा के जीवन पर आधारित बनने वाली फिल्म मेरी मां कर्मा हिंदी धार्मिक फिल्म के प्रोड्यूसर डी एन साहू, यूके साहू एवं भुनेश्वर साहू मुलताई प्रवास पर आए। फिल्म प्रचार हेतु मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के जिलों में किया जाना सुनिश्चित किया गया। इसी क्रम में वे सुबह मुलताई पहुंचे। जिनका साहू समाज द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया ।अतिथियों ने मां ताप्ती मंदिर जाकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात साहू समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम नवयुवक जय बजरंग अखाड़े में उपस्थित हुए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेरी मां कर्मा फिल्म के प्रोड्यूसर डी एन साहू ने बताया कि मां कर्मा के जीवन को संक्षिप्त में तो सभी जानते है लेकिन उनके जीवन को विस्तार रूप से बखान करने के लिए इस फिल्म के रूप में आकर देने का निश्चय किया। सभी उपकरणों एवं वस्तुओं के आविष्कारक करता को जानते हैं लेकिन तेल का आविष्कार करने वाले को नहीं जानते। जबकि जीवन में सभी तेल पर ही निर्भर है। फिल्म के माध्यम से तेल के आविष्कारक को भी बताने का प्रयत्न किया है। 5 अप्रैल 2024 को यह फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। उक्त जानकारी साहू समाज के कृष्णा साहू द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई।