तेज हवा से किसानों के खेतो में गेंहू की फसल हुई आड़ी
मुलताई। प्र.पट्टन ब्लॉक के ग्रामों में सोमवार रात के समय हवा गरज व चमक के साथ बारिश हुई तेज हवा व बारिश के चलते फसल आड़ी हो गई सोमवार सुबह से बादल छाए हुए थे पर रात में बारिश के साथ तेज हवाएं चली पहले हल्की-फुल्की बारिश के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे कहीं-कहीं फसलों को फायदा हुआ तो कहीं-कहीं गेहूं और चने,सरसो की फसल पककर तैयार हो गई जिसे नुकसान होना तय माना जा रहा है।मुलताई क्षेत्र के ग्राम मीरापुर, सिरसावाड़ी, चंदोरा, ताईखेड़ा में किसानों की गेहूं की फसल आड़ी हो गई। जिससे फसल खराब होने की आशंका जताई जा रही है। कृषक लड्डू बारससर,दीनानाथ नरवरे, बिरन बुद्धू, टेकचंद मधु,एवं कृष्णा डंडारे ने बताया कि सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात में बारिश व तेज हवाओं के कारण गेहूं की फसल आड़ी हो गई तो कहीं कटी फसल खराब होने की आशंका जताई जा रही है। किसानों ने बताया कि आडी हुई गेहूं की फसल के दाने खराब हो जाते हैं,और वह दाना पकता भी नहीं है।जिससे किसानों के खेत की फसल नुकसान से आर्थिक परेशानी बढ़ने लगी है।