मुलताई में हुई चैन स्नैचिंग बाजार से लौट रही महिला के गले से चैन खींची
मुलताई:- मुलताई में गुरुवार बाजार के दिन शाम 5:00 बजे के लगभग कृष्ण टॉकीज के पीछे बाजार जाने वाले मार्ग पर एक महिला बाजार से वापस घर जा रही थी प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एक युवा महिला के गले से चेन खींचकर बाजार की ओर भाग गया उसके बाद पुलिस को सूचना देने पर घटनास्थल पर तत्काल पुलिस की डायल 100 पहुंची और चैन स्नैचर की तलाश जारी कर दी जिसके लिए आसपास के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं समाचार लिखे जाने तक चैन स्नैचर की पुलिस तलाश कर रही है