अवैध महुआ शराब के ठिकानों पर महाराष्ट्र तथा एमपी की पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही
मुलताई। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया एवं अति. पुलिस अधि. श्रीमति कमला जोशी के आदेश पर सालबर्डी मेला में अवैध कच्ची महुआ शराब के बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतू अभियान चलाया गया।जिसके तारतम्य में एसडीओपी मुलताई सुरेश पाल सिंह, श्रीमान थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना मुलताई पुलिस एवं महाराष्ट्र राज्य के मोर्शी थाना के स्टाफ के द्वारा संयुक्त टीम गठित कर सालबर्डी मेला क्षेत्र के आसपास ग्राम सालबर्डी , झुनकारी में कच्ची महुआ शराब के ठिकानों पर दबिश देकर 09 ड्रमो में भरा महुआ लाहन करीबन 1800 किलो एवं शराब बनाने के अड्डो को नष्ट किया गया, महुआ लाहन की अनुमानित कीमत करीब 80000 रूपये बताई जा रही । उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई चौकी मासोद से उपनिरी . बसंत अहके ,सउनि. मांडवी व थाना मुलताई स्टाफ एवं थाना मोर्शी (महाराष्ट्र) से वरिष्ठ निरी.श्रीराम लंबाडे व थाना मोर्शी स्टाफ का योगदान रहा है ।