बैलगाड़ी पर निकाली भगवान भोलेनाथ की बारात
मासोद।प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम मासोद सहित अन्य सभी ग्रामों के शिव मंदिरों में भंडारे सहित पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन का आयोजन महाशिवरात्रि के अवसर पर किया गया। ग्राम मासोद के प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर दिनभर पूजा अर्चना व भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा सुबह शुभ मुहूर्त में पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक किया गया ।तत्पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा दिनभर पूजन का दौर चलता रहा। वहीं शाम के समय शिवजी की बारात व त्रिशूल यात्रा निकाली गई जिसमें भूत पिशाच की झांकियां भी शामिल रही।शिव मंदिर समिति द्वारा बैलगाड़ी से ग्राम भ्रमण के लिए शिवजी की बारात साथ ही त्रिशूल यात्रा भी निकाली गई। झांझ मंजीरो व ढोल ढमाकों के साथ ग्राम भ्रमण किया गया। ग्राम वासियों ने भोलेनाथ का पूजन कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, जिसके बाद बारात शिव मंदिर पहुंची। जहां दुल्हन बनी माता पार्वती और शिवजी का विवाह संपन्न कराया गया। शिव जी की महाआरती के साथ ही शिव मंदिर में बाराती व घराती बने ग्रामीणों ने विशाल भंडारे में साबूदाने की खीर का प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व शिवजी का अभिषेक कर ग्राम तथा क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की गई।