महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का हुआ आयोजन
मुलताई।शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से एवम स्वागत की मधुरबेला जिनमें सभी आगंतुक मेहमानों का स्वागत का किया गया। 15 मार्च 2024 को हिंदी विभाग के द्वारा लोक संस्कृति में नदी मेले तीर्थ और मठ मंदिर महिमा और माहात्म्य के अंतर्गत नागपुर से प्रो चन्द्रशेखर गुप्ता, प्रो पूजा सक्सेना, प्रो अल्पना त्रिवेदी एवम अध्यक्षता कर रहे भूतपूर्व प्राचार्य डा के आर मगरदे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्रो नीलिमा गुर्जर ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में बाहर से आए विभिन्न प्रोफेसरो ने अपने आलेखों का भी वाचन किया गया। राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने पूरे सत्र में उपस्थित रहकर कार्यक्रम संपादित कराया। मंच संचालन डॉक्टर टीकामनी पटवारी ने किया।अंत में प्राचार्य डा वर्षा खुराना के उद्बोधन पश्चात् कार्यक्रम को समाप्त किया गया । अंत में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जयेश संघवी ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ बाहर से आए आलेख वाचको के साथ महाविद्यालयके विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।