Thu. Dec 26th, 2024

तीन स्थानों पर आग ने मचाया कहर, 6 मवेशी झुलसे काटकर रखी गेंहू की फसल जलकर हुई खाक

मुलताई। गर्मी का दौर शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे तक तीन स्थानों पर आग का कहर देखने को मिला। पहली घटना गुरुवार को साईखेड़ा थाना शहर के ग्राम पोहर में शाम साढ़े सात बजे घटित हुई। किसान नाथूराम पाठेकर के खेत में बने मवेशी बांधने के कोठे में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी।आगजनी की सूचना मिलने पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तथा आग पर काबू पाया।समय रहते यदि आगबनाही बुझाई जाति तो 6 मवेशी जिंदा जलकर मारे जाते। हालाकि मवेशी आगजनी की चपेट में आने से झुलस गए। जिनकी जन बचाई गई तथा उनका उपचार जारी है। वहीं शुक्रवार को दोपहर साढ़े बारह बजे ग्राम सर्रा में किसान दसराज नरवरे के खेत में डेढ़ एकड़ की काटकर रखी गेंहू की खड़ी में अचानक आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई लेकिन तब तक गेंहू की खराई पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। इसी प्रकार दोपहर साढ़े तीन बजे करीब ग्राम जौलखेड़ा निवासी किसान संतोष बड़िए के खेत में आग लगने की सूचना मिलने पर पायलेट राकेश बारंगे, फायरकर्मी गिरीश पिपले, भूपेंद्र राठौर ग्राम जौलखेड़ा पहुंचे तथा आग बुझाई।समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो आग आस पास के खेतो में काटकर रखी गेंहू की फसल को अपनी चपेट में ले सकती थी।जिससे बड़ी आगजनी की घटना घट सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *