तेज हवाओं से टूटा बिजली का तार
मुलताई। नगर में दोपहर 2 बजे के बाद अचानक मौसम में आए बदलाव के साथ ही तेज हवाओं के साथ बदलो की तेज गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश का दूर शुरू हो गया। लगभग आधा घंटा तेज बारिश ने गर्मी से राहत दी। इस दौरान तेज तूफानी हवाओं से बस स्टैंड से परेगाव जाने वाले मार्ग पर एटीएम के सामने अचानक बिजली का तार टूटकर सड़क किनारे खड़े दो पहिया वाहनों पर गिर पड़ा। इस दौरान ट्रांसफॉर्म के पास तेज चिंगारी निकलने के साथ बिजली गुल हो गई। जिस दौरान बिजली का तार टूटकर गिर उस समय तेज बारिश हो रही थी जिससे वाहन चालक बारिश से बचने वाहन छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया।किसानों की मेहनत पर फिरा पानीसोमवार को अचानक हुई तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। वर्तमान समय में किसानों ने गेंहू चने की फसल को काट कर खेत में रखा है। वही कई किसानों की फसल अभी खेतो में पककर तैयार है। सोमवार को अचानक मौसम में बदलाव के साथ तेज बारिश शुरु हो जाने से किसानों को अपनी फसल को ढाकने तक का समय नहीं मिला। जिससे गेंहू की फसल भीग गई।किसानों का कहना है की गेंहू की फसल भीग जाने से गेंहू के दानों की चमक फीकी पड़ जाने से अपेक्षित दाम नही मिल पायेगा।जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।