फागुन महोत्सव की हुई शुरुवात,बाबा खाटू श्याम के भक्तो ने जमकर उड़ाया गुलाल
मुलताई। नगर में मंगलवार को फागुन महोत्सव की शुरुवात हुई। बाबा खाटू श्याम भक्तो द्वारा नगर में निशान यात्रा निकाली गई।इस दौरान बाबा खाटू श्याम भक्तो ने जमकर गुलाल उड़ाया। बायपास मार्ग पर निर्मित श्याम की हवेली मंदिर से जुड़े भक्त मंगलवार को बचाते गेट झूमते हुए यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान भक्तो ने जमकर होली खेलकर खूब गुलाल उड़ाया।