ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाईक से दो घायलएक की हालत गंभीर होने पर भोपाल किया रेफर
बैतूल। एक बाईक ट्रैक्टर ट्राली में जाकर घुस गई। इस दुर्घटना में घायल एक गंभीर को भोपाल रेफर किया गया है। घटना बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजडोह टर्निंग के पास की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम लगभग 8:00 बजे दिनेश कमरे उम्र 30 साल निवासी बरेली भाटा एवं नवल सलाम निवासी बरेली भाटा अपनी बाइक से सारणी से अपने गांव जा रहे थे कि सामने से जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली में बाइक जाकर टकरा गई जिसके चलते बाइक चला रहे युवक एवं पीछे बैठे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक चला रहे युवक दिनेश की छाती में लोहे का एंगल घुस गया जिसके चलते उसे सीने में गंभीर चोट आ गई। वही बाइक पर बैठे नवल सलाम को भी छाती में गंभीर चोट आई है। दोनों को घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाएगा जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया परंतु छोटे गंभीर होने के कारण उन्हें बैतूल रेफर कर दिया गया देर रात उन्हें बैतूल जिला चिकित्सालय रह गया जहां डॉक्टर द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। दिनेश कमरे की छाती में एंगल घुस जाने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी है डॉक्टर ने उसे भोपाल रेफर कर दिया की सुबह लगभग 5:30 बजे उसे एंबुलेंस की सहायता से भोपाल ले जाया गया।