बाईक ट्रैक्टर की टक्कर में दो युवक घायल
बैतूल । एक बाईक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो जाने से बाईक में सवार दो युवक घायल हो गए हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां से एक घायल को नागपुर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम पिता दुर्गादास खनोरे उम्र 15 वर्ष और सरवीन पिपरदे निवासी पाथाखेड़ा मंगलवार देर शाम अपने परिजनों के यहां बाइक से ग्राम सेमरिया गए हुए थे और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव आ रहे थे। रास्ते में अचानक ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों ही घायलों को गंभीर हालत में आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से देर रात जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था जहां पर सरवीन की हालत गंभीर होने के कारण परिजन उसे नागपुर लेकर चले गए वहीं शिवम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल एक युवक को परिजन नागपुर लेकर गए हैं वहीं दूसरे युवक को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरो द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है।