फाग मेले की हुई शुरुवात,बाबा खाटू श्याम को लगाए 56 भोग
मुलताई। फाग मेले की शुरुवात बाबा खाटू श्याम के भक्तो द्वारा बुधवार को की गई। बाबा खाटू श्याम के भक्तों ने ताप्ती तट से विशाल निशान यात्रा निकाली जो ताप्ती परिक्रमा करते हुए बाबा के सोनोली रोड स्थित मंदिर पहुंची। इस दौरान बाबा खाटू श्याम के भक्तो ने जमकर गुलाल उड़कर होली केलकर फाग मेले की शुरुवात की। वही मंदिर में बाबा खाटू श्याम को 56 भोग लगाया गया। भक्तो ने बताया की बाबा खाटू श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया, तथा 56 प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया।