बूथ विजय अभियान के तहत प्रवासी कार्यकर्ता लाभार्थीयो से कर रहे संपर्क
मुलताई। आगामी माह में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने एवं 400 पार का लक्ष्य पूरा करने पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ क्षेत्र में बूथ विजय अभियान के तहत घर घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क करने के लिए गांव गांव में जाकर प्रवास किया जा रहा है। भाजपा मीडिया संयोजक विधानसभा मुलताई रामचरण मालवीय भाजपा नगर मंडल मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि बूथ विजय अभियान के तहत नगर सहित ग्रामीण मंडलों में कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थियों से संपर्क किया जा रहा है इसी कड़ी में दिन शुक्रवार को नगर के 110 बूथ क्रमांक पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कीर्ति यादव, राघवेंद्र रघुवंशी, बूथ अध्यक्ष दीपक पवार द्वारा लाभार्थियों से संपर्क किया गया द्य एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रभात पट्टन भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सोनारे, लाभार्थी संपर्क मंडल संयोजक निलेश भोपते, हरीश नगर मोटे, मिलिंद राउत, सागर ठाकुर द्वारा शक्ति केंद्र सालबर्डी बूथ क्रमांक 273, दाबका बूथ क्रमांक 288, पचमहू 271 बूथ क्रमांक, पंचमुरी 272 बूथ क्रमांक सहित अन्य बूथों पर लाभार्थियों से संपर्क किया गया।