Sat. Dec 21st, 2024

सज गई रंग गुलाल पिचकारी की दुकानें


मुलताई। बाजार में सड़क किनारे लगी दुकानों को देखकर होली पर्व आने की दस्तक देने लगी है। सड़क किनारे रंग गुलाल के साथ ही एक से एक पिचकारियां बच्चो को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। होलिका दहन के बाद अगले दी धुरेंडी को लेकर खासकर बच्चों में जमकर उत्साह है। दुकानों पर रंग गुलाल के साथ ही पिचाकिरियो की जमकर बिक्री हो रही है। बाजार में सड़क किनारे लगी दुकानों पर बिक्री हेतु लटकाए गई पिचकारियां, मास्क, रंग बिरंगी टोपिया मन मोह रही है। 25 मार्च को धुरेंडी पर जमकर रंग गुलाल उड़ाया जायेगा। जिसकी लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *