शार्ट सर्किट से खेत की खड़ी तथा काटकर रखी गेंहू की फसल जली
मुलताई। गर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी है। शुक्रवार दोपहर 1.15 के लगभग ग्राम देवभिलाई में भादिया माकोड़े के खेत काट के रखी फसल एवं आस पास खड़ी फसल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर मुलताई नगर पालिका की फायर टीम ने मौके पे पहुंच कर आग पर काबू पाया। किसान द्वारा बताया गया की आग लगने के कारण 20 से 30 बोरे गेहूं जल कर खाक हो गया। फायर कर्मचारी राहुल चंडालिया गिरीश पीपले,भूपेंद्र राठौड़ ने आग पर काबू पाया।