ससुंदरा चेक पोस्ट के पास ट्राला रोड से नीचे उतरा ,बड़ा हादसा टला
मुलताई । होली की सुबह इंदौर से नागपुर की ओर जा रहा एक ट्राला अचानक ससुंदरा चेकपोस्ट के पास अनियंत्रित हो कर रोड से नीचे उतर गया ,जिसे JCB मशीन के सहायता से निकाला गया जिसके चलते नागपुर की ओर जाने वाला ट्रैफिक काफ़ी समय तक बाध्य रहा ,ग़नीमत रही कि इस हादसे में कोई हता हत नहीं हुआ ।