Thu. Jan 9th, 2025

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी:एसडीएम

मुलताई। सौ प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी मतदान स्थानों पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुलताई में मतदान दल प्रशिक्षण में लगे कर्मियों को मतदान जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई जा रही है। मतदानकर्मियो का दल गांव गांव, घर-घर जाकर मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह करेगा। एसडीएम तृप्ति पटेरिया ने बताया कि वर्तमान में कन्या स्कूल सहित पट्टन में मतदान दल के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिनके द्वारा उक्त शपथ ली गई है। इसके अलावा जगह-जगह रंगोली डालकर गांव में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में मतदान कर्मचारी शपथ ले रहे हैं और अपने-अपने क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों को मतदान करने का संकल्प भी दिलाएंगे। दल के सदस्य मतदाताओं को मतदान का महत्व बताएंगे और बताएंगे कि एक वोट से हार जीत हो जाती है।प्रत्येक मत का अपना महत्व है, इसलिए लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर किसी को मतदान करना चाहिए। एसडीएम ने बताया कि मतदान दल प्रत्येक मतदान केंद्र तक जाएगा और उसे मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *